समूचा इंडी महागठबंधन के नेताओ द्वारा मजाक उड़ाने के बाद भी डिजिटल दुनिया में विश्व गुरु बन रहा है भारत :- अरविन्द कुमार सिंह
खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, पटना (बिहार) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने इंडी महागठबंधन के नेताओ पर तंज कसा है । प्रदेश प्रवक्ता ने इंडी महागठबंधन के नेताओ पर निशाना साधते हुए जुबानी हमला बोला है । प्रदेश प्रवक्ता ने जुबानी हमले में उल्लेख किया हैं कि कांग्रेस के नेता एक समय में यूपीआई और डिजिटल इंडिया का मजाक उड़ाते थे आज अब वही डिजिटल इंडिया आम आदमी की ताकत बन चुकी है।

आज फल और सब्जी विक्रेता भी यूपीआइ से लेनदेन कर रहे है, छोटे व्यापारी, छोटे उद्यमी, फिर लोकल कलाकार, या कारीगर हों, डिजिटल इंडिया ने सबको मंच दिया है। आज लोकल मार्केट या सब्जी मंडी में, रेहड़ी-पटरी वाले छोटा दुकानदार भी आपसे कहेंगे, कैश नहीं यूपीआई कर दीजिए। डिजिटल इंडिया ने सभी कार्य सुलभ बनाया है, ये देश के विकास का बहुत बड़ा विज़न है।
एक वक्त था जब कांग्रेसी नेता गरीब लोगों की क्षमता पर संदेह करते थे, उनका मजाक उड़ाते थे, उन्हें शक था कि गरीब लोग डिजिटल का मतलब भी नहीं समझ पाएंगे। लेकिन मोदी सरकार ने देश के सामान्य मानविकी समझ पर भरोसा था। मोदी सरकार ने खुद आगे बढ़कर डिजिटल पेमेंट्स का रास्ता आसान बनाया हैं। मोदी सरकार ने खुद ऐप के जरिए सिटीजन सेंट्रिक डिलीवरी सर्विस को बढ़ावा देने का काम किया हैं।

प्रवक्ता ने आगे यह भी कहा कि वहीं एक जमाना हमने देखा है, की 2जी के लिए हम कैसा संघर्ष करते थे। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में 2 जी, 3 जी, 4 जी के समय भारत टेक्नोलॉजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहता था। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने यह दिखा दिया कि आज का नया भारत टेक्नोलॉजी का सिर्फ कंज्यूमर बनकर नहीं रहेगा बल्कि भारत उस टेक्नोलॉजी के विकास में, उसके इंप्लीमेंटेशन में एक्टिव भूमिका निभाने का काम करेगा। और भविष्य की वायरलेस टेक्नोलॉजी को डिजाइन करने में, उस से जुड़ी मैनुफैक्चरिंग में भारत की बड़ी भूमिका होगी।
वहीं दूसरी ओर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने 5 जी के साथ भारत ने एक नया इतिहास रच दिया हैं। और 5जी के साथ ही भारत पहली बार मोदी सरकार में टेलीकॉम टेक्नोलॉजी में ग्लोबल स्टैंडर्ड तय करने का काम किया है। और अब प्रधानमंत्री श्रीमोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार 6जी पर अभी से मिशन मोड में काम कर रहीं हैं। और आने वाले समय में विश्व में भारत इसमें भी अपनी धमक जमाने का काम करेगा।