मुजफ्फरपुर : आज बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड इकाई कुढ़नी के तत्वाधान में कुढ़नी विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत तुर्की एवं चढूआ पंचायत में अंबेडकर परिचर्चा एवम् प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवम् पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन तुर्की नगर पंचायत में राजद पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ भोला पासवान ने किया।
वहीं चढूआ में कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के पंचायत अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने किया। वही कार्यक्रम का संचालन युवा राजद के प्रदेश महासचिव यह कार्यक्रम के प्रभारी मदन मोहन ने किया। जिसमें मुख्य रूप से सभी वक्ताओं ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवनी एवं उनके विचार के बारे में प्रकाश डालें।