पश्चिम चंपारण (बिहार) : जिले के रामनगर प्रखंड मुख्यालय से महज चंद कदम की दूरी पर अवस्थित छठिया घाट पुल के आधे हिस्से में सब्जी व फल की दुकानें सजी है । नतीजन राहगीरों को न सिर्फ घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बल्कि हादसों को भी निमंत्रण देने जैसा प्रतीत होता है ।
यहां से चंद कदम की दूरी पर रामनगर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित है । स्थानीय लोगो की माने तो नगर परिषद के अध्यक्ष व प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित पदाधिकारियो की मौन स्वीकृति की वजह से पुल के आधे हिस्से में फल व सब्जी विक्रेताओं की दुकाने सजती है ।
हलाकि स्थानीय प्रशासन द्वारा एक सूचनात्मक बोर्ड भी लगाया गया है । लगाए गए बोर्ड पर उल्लेख किया गया है कि छठिया घाट पुल प्रतिबंधित क्षेत्र है तथा इस पुल पर दुकाने सजाना दंडनीय अपराध है । पुल पर दुकान सजाने पर जुर्माना वसूल किया जा सकता है ।