बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है । खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि लंबे समय से जिले के सदर अस्पताल में लिपिक के पद पर पदस्थापित लिपिक सुबोध ओझा के कई ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने दबिश डाली है तथा सर्च अभियान जारी है ।
विश्वस्त सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक लम्बे समय से जिले के स्वास्थ्य विभाग में ओझा परिवार का दबदबा रहा है और परिवार के कई सदस्यों ने अकृत संपत्ति हांसिल की है । इसी क्रम में आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कई ठिकानों पर दबिश डाली है ।
विदित हो सुबोध ओझा लम्बे समय से सिविल सर्जन कार्यालय में जमे है तथा सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा संचालित ट्रांसफर – पोस्टिंग का मामला हो या बहाली प्रक्रिया का इन सभी कार्यो को लेकर वह चर्चे में रहे है ।