Keb News 24, MUZAFFARPUR : पिछेले कई दिनों से सोशल मीडिया के इन्स्टाग्राम पर तमचे के साथ एक किशोरी की रिल्स बड़ी तेजी से वायरल हो रही थी . इसी बीच चर्चाओं का बाजार इस कदर गर्म हुआ कि मामला मिडिया और पुलिस के अधिकारियो की नजरो में तैरने लगी . जिसके बाद जिला पुलिस बल के वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर साइबर सेल की एक टीम मामले की तफ्तीश में जुट गई . टीम ने मामले की तफ्तीश के क्रम में किशोरी की सफल पहचान की और तत्काल हिरासत में लेने में सफलता हांसिल की और आवश्यक पूछताछ जारी है .
सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर वायरल रिल्स का सनसनीखेज मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है . यहाँ पर कुछ दिनों पूर्व सोशल मिडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम के रिल्स में एक किशोरी की वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही थी . वीडियो में किशोरी के हाँथ में स्पष्ट रूप से हथियार दिख रहा है . मामला प्रकाश में आते ही मुजफ्फरपुर जिला पुलिस बल के नगर पुलिस कप्तान ने साइबर सेल के टीम को यथोचित कार्रवाई का फरमान जारी किया .
वही कप्तान के फरमान के बाद साइबर सेल की एक टीम ने मामले की पड़ताल शुरू की और किशोरी की पहचान कर उसे तत्काल हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ शुरू करने में कामयाबी हांसिल की है. पुलिस हिरासत में आई युवती की दलील है उसे किसी दोस्त ने खिलौना वाली हथियार दी थी , जिसके साथ वह रिल्स बनाई है जबकि पुलिस पदाधिकारियों को उसके इस बयान पर शक है और पूछताछ जारी है . साइबर सेल की टीम फ़िलहाल वास्तविक हथियार बरामदगी की दिशा में प्रयासरत है .
वही समूचे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर जिला पुलिस बल के पुलिस कप्तान {नगर } अरविन्द प्रसाद सिंह ने कहा है कि सोशल मिडिया पर वायरल वीडियो सामने आने के बाद साइबर सेल की टीम ने किशोरी की पहचान कर उसे हिरासत में ली है. सत्यापन के आधार पर अग्रीम कार्रवाई की जाएगी. आगे उन्होंने यह भी कहा कि रिल्स बनाने के क्रम में इस तरह से अवैध हथियारों का प्रदर्शन दंडनीय अपराध है.