मुजफ्फरपुर : बाइक सवार अपराधियो ने अफरोज के सिर में गोली मारकर कर दी हत्या,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात-आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Spread the love

बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को बाइक सवार दो अपराधियो ने दुकान जा रहे दुकानदार की हत्या गोली मारकर कर दी । गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा वारदात की जानकारी इलाके के पुलिस को दी । वही घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जानकारी पुलिस के वरीय पदाधिकारियो को दिया ।

इसी बीच घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगो का गुस्सा फूट पर और लोगो ने हत्या के विरोध में सड़क जाम कर यातायात परिचालन बाधित करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया ।

वही सड़क जाम व हंगामे की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा काफी मशक्कत के बाद गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराने में सफल रहे । बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है ।

मृतक की पहचान महाराजी पोखर निवासी मोहम्मद फिरोज के करीब 27 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अफरोज के रूप में की गई है । स्थानीय लोगो के मुताबिक प्रतिदिन की भांति आज बुधवार को भी अफरोज महाराजी पोखर स्थित अपने घर से दुकान के लिए निकला था । इसी बीच रास्ते मे मिठनपुरा थाना इलाके के रामबाग रोड में बाइक सवार दो अपराधियो ने अफरोज के सिर में गोलियां दाग दी । गोली लगने के बाद अफरोज काल के गाल में समा गया । समूचा घटनाक्रम एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है ।

इस घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे है । वही वारदात के बाद जिला पुलिस बल की टीम वारदात की तफ्तीश में जुट गई है और शीघ्र ही अपराधियो को दबोचने का दावा कर रही है ।

Please follow and like us: