बम विस्फोट कर दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस ने की आरोपियों को गिरफ्तार,एसपी देहात विद्या सागर ने प्रेसवार्ता के दौरान दी जानकारी

Spread the love

बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के फकुली थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव में बीते दिनों एक एलआईसी एजेंट के घर पर बम विस्फोट कर दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इस बाबत जिला पुलिस बल के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विद्या सागर ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी दी ।

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने जानकारी दी है कि बीते दिनों फकुली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एलआईसी एजेंट के घर बम विस्फोट कर दहशत फैलाने के बाद पंद्रह लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी । इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी ।

वहीं जानकारी मिलने के बाद इलाके के एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार की है । गिरफ्तार आरोपी पूर्वी चंपारण जिला के चकिया और मधुवन इलाके के निवासी बताए गए है । वहीं इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम दबिश डाल रही है ।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights