खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, बिहार डेस्क : बिहार सरकार की नीतियों के से खफा बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ महा गोप गुट जंग ए ऐलान की तैयारी में है । संघर्ष की रणनीति तय करने के लिए राज्य सम्मेलन की तैयारी जोरो पर है । महा गोप गुट से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य इसकी तैयारी में जुटे है । इसी बीच महा गोप गुट के जमुई जिला इकाई के अध्यक्ष धर्म चंदन रजक ने बड़ी बाते कही है । जिलाध्यक्ष का बयान सरकार और उसके ही अधीनस्थ पदाधिकारियों की बेचैनी एक बार फिर से बढ़ा सकती है । इस संबंध में बिहार के जमुई जिला से हमारे प्रतिनिधि ने महत्वपूर्ण खबर दी है ।

हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ महा गोप गुट , जमुई इकाई के जिलाध्यक्ष धर्म चंदन रजक ने जानकारी दी है कि 23वां राज्य सम्मेलन आगामी 10 से 12 अप्रैल तक नगर भवन, बक्सर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इसे सफल बनाएं। इस सम्मेलन में संविदा, दैनिक वेतनभोगी कर्मियों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा। साथ ही, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने सहित विभिन्न कर्मचारी हितों से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी। यह सम्मेलन आने वाले महीनों में कर्मचारियों के आंदोलन की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

जिलाध्यक्ष धर्म चंदन रजक ने जिले के तमाम कार्यालयों और विद्यालयों में जनसंपर्क स्थापित करने और धन संग्रह अभियान में तेजी लाने का अनुरोध किया है। इस अभियान में सिंचाई विभाग के कर्मी मुकेश कुमार, जिला संरक्षक निरंजन कुमार, जिला सचिव अवधेश कुमार ताती सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।अतः सभी कर्मचारियों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 10 से 12 अप्रैल तक बक्सर नगर भवन में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाएं और अपनी आवाज बुलंद करें।
