बिहार के जमुई जिले में एक गर्भवती महिला चलती ऑटो से अचानक गिर गई । ऑटो से गिरने की वजह से महिला के पेट और सिर में गम्भीर चोट लगी । उसे घायलवस्था में जमुई सदर अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया । यहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के वास्ते पीएमसीएच रेफर कर दिया है ।
जानकारी के मुताबिक जमुई – सिकंदरा मुख्यमार्ग पर स्थित महादेव – सिमरिया के बीच तेज रफ्तार ऑटो से 08 माह की गर्भवती महिला गिर गई । उसकी पहचान सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के कैथवारा गांव निवासी राहुल कुमार की 26 वर्षीया पत्नी नंदनी कुमारी के रूप में की गई है । वह रविवार को सुबह अपनी मां के साथ अल्ट्रासाउंड कराने खैरा मोड़ पहुंची थी । वहां पर अल्ट्रासाउंड कराकर अपने घर लौटने के लिए ऑटो में सवार हुई ।
ऑटो तेज रफ्तार चल रही थी । इसी बीच महादेव सिमरिया के निकट जैसे ही ऑटो पहुंची तो एक बालक ऑटो से गिरने लगा । बालक को गिरते देख नंदनी उसे बचाने की कोशिश की तभी वह ऑटो से खुद गिर गई ।
स्थानीय लोगो के सहयोग से उसे सदर अस्पताल लाया गया । यहां पर ड्यूटी में तैनात चिकित्सक घनश्याम कुमार ने बताया कि पीड़िता 08 माह की गर्भवती है । उसके पेट और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है ।साथ ही साथ गर्भ में पल रहे नवजात को भी चोट लगने की प्रबल संभावना है । परिस्थिजन्य बेहतर उपचार के वास्ते पटना रेफर कर दिया गया है ।
वही पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी संग घर लौट रही थी तभी एक बालक ऑटो से गिरने लगा और उसको बचाने के कुचक्र में यह खुद गिरकर जख्मी हो गई ।