मुजफ्फरपुर ; जिला के बोचहाँ अंचल में पदस्थापित अंचल पदाधिकारी अपने ही अधीनस्थ पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों के कार्यशैली से खफा है . राजस्व कर्मचारियों के कार्यशैली से नाराज अंचलाधिकारी विश्वजीत सिंह ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में राजस्व कर्मचारी दिव्य ज्योति कुमार साह,अश्वनी कुमार,नीरज कुमार,धनंजय कुमार झा और अरुण कुमार गुप्ता से बुधवार को स्पष्टीकरण माँगा है.
साथ ही साथ इसकी एक प्रति जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय को भी भेजी गई है. इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी ने कहा है कि बार बार जमाबंदी डिजिटाईजेशन एवं रेक्टिफिकेशन के आवेदनों का निपटारा समय से करने का निर्देश दिया गया था,लेकिन इस कार्य में किसी ने भी रुची नहीं ली.
जिस वजह से स्पष्टीकरण माँगा गया है. दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने पर वरीय पदाधिकारी से मार्गदर्शन मांगा जाएगा.
