खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, मुजफ्फरपुर : जिला अंतर्गत चंद्रहट्टी गाँव मे आज गुरुवार को अहले सुबह बिजली के करेंट की चपेट मे आने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही एक तरफ जहां परिजनों मे चीख पुकार मच गई तो वही दूसरी तरफ गाँव के लोगो मे मतमी सन्नाटा पसर गया। काफी संख्या मे लोग मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी स्थानीय कुढनी थाना पुलिस को दिया।
जानकारी मिलते ही तत्काल कुढनी थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तथा आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के वास्ते श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दी है। मृतक की पहचान स्थानीय गाँव निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह के रूप मे की गई है।

इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी के मुताबिक चंद्रहट्टी गाँव मे एक किसान जंगली जानवरो से फसल की सुरक्षा के वास्ते खेत की मेड को बिजली तार से घेराबंदी कर रखा था। उसी के बगल मे मृतक का भी खेत है, वह अपने खेत को देखने के निकले थे तभी करेंट वाली बिजली तार की चपेट मे आ गए और उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने पुलिस पदाधिकारी को बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार करने के पश्चात पुलिस करवाई के लिए आवेदन देंगे। बकौल पुलिस पदाधिकारी, परिजन से आवेदन प्राप्त होने के बात यथोचित करवाई की जाएगी ।