खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, मुजफ्फरपुर ( बिहार) :आज मंगलवार को शहर के मालीघाट में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान की ओर से रामचंद्र शाही संग्रहालय के सलाहकार समिति सदस्य शंभु मोहन प्रसाद बिहार एवं तिरहुत के गौरवमयी विरासत के प्रति लोगों को जागरूक करते रहते हैं।जननायिका सरला श्रीवास सम्मान पुस्तक एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने बताया कि मुजफ्फरपुर के मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के शंभु मोहन प्रसाद कठिन परिश्रम व दृढ़ संकल्प के कारण सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाया हैं। स्वक्षता, सफाई कार्यक्रम,वृक्षारोपण,पल्सपोलियो अभियान , एड्स जागरूकता , रक्तदान शिविर ,जागृति बस्ती में साक्षरता कार्यक्रम , बाढ़ राहत , भूकंप राहत , सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधि , स्वास्थ्य शिविर ,राष्ट्रीय एकता शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले शंभु मोहन प्रसाद वर्तमान में रामचंद्र शाही संग्रहालय, मुजफ्फरपुर के सलाहकार समिति के सदस्य हैं और बिहार के गौरवमयी विरासत के प्रति लोगों को जागरूक करते रहते हैं।
जननायिका सरला श्रीवास सम्मान से सम्मानित होने पर शंभु मोहन प्रसाद को सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील सरला,संरक्षक कांता देवी, विजय मिश्र,चाईल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी, सचिव अदिति ठाकुर,कठपुतली कला केन्द्र की सचिव प्रीति कुमारी, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, अमन चिल्ड्रेन स्कूल की प्राचार्य बबीता ठाकुर, लोक गायिका अनीता कुमारी, पूर्णिमा मिश्रा ने उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।
