मुजफ्फरपुर ; राजकीय रेल थाना की पुलिस ने बुधवार को गुप्त सुचना के आधार पर प्लेटफार्म संख्या एक से 21 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा जप्त करने में कामयाबी हांसिल की है. जानकारी के मुताबिक डिब्रूगढ़ से एक युवक प्रतिबंधित गांजा की खेप लेकर जंक्शन पर पहुंचा ही था कि रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया . गांजा तस्करी का आरोपी पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र के कदमा गाँव का निवासी बताया गया है.
वह अवध -असम एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन के बाहर निकलने की कोशिश में जुटा था , तभी प्लेटफार्म संख्या एक पर राजकीय रेल थाना की पुलिस टीम सघन तलाशी अभियान में जुटी थी . इसी क्रम में रेल थाना के कोतवाल रणजीत कुमार की नजर उक्त आरोपी युवक पर पडी. वही उसकी संदिग्ध गतिविधि को भांपकर उसे रोका गया तथा उसके बैग की जाँच की गई तो बैग से 21 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.
वही गांजा बरामदगी के बाद जीआरपी की टीम ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया . पुलिसिया पूछताछ के क्रम में आरोपी युवक ने स्वीकार किया है कि डिब्रूगढ़ से सटे मरियानी से गांजा की खेप लेकर वह चला था और इसकी डिलीवरी मोतिहारी में देना था . आरोपी तस्कर के खिलाफ राजकीय रेल थाना में एक मुकदमा पंजीकृत की गई है . वही आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया , जहाँ से न्यायालय के आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया गया है.