जिला पुलिस बल के वरिष्ठ पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी जानकारी |
खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, मुजफ्फरपुर [ बिहार ] : जिला पुलिस बल की टीम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धी हांसिल करते हुए चार बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है. इस मामले को लेकर जिला पुलिस बल के वरीय पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दी है . वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मिडिया से बातचीत के क्रम में बताया कि बीते 30 मार्च को जिला के तुर्की थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गाँव स्थित बीएड कॉलेज के निकट अज्ञात शव बरामद होने की सुचना पुलिस को प्राप्त हुई थी . सुचना मिलने के तत्काल बाद तुर्की थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा इस आशय की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को देते हुए आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दी .

वही बाद में पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों व सोशल मिडिया ग्रुप के जरिए मृतक की पहचान करने की कोशिश में जुट गई . जिसके बाद मृतक की पहचान वैशाली जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के जढुआ गाँव निवासी बच्चू ठाकुर के पुत्र शिवम कुमार सोनू के रूप में की गई. जिसके बाद मृतक के भाई सत्यम कुमार के लिखित तहरीर के बाद तुर्की थाना में कांड संख्या 80/25 पंजीकृत किया गया . वही इस घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देशन व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विध्या सागर के अनुश्रवण तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी 02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया था , जिसमे तुर्की थानाध्यक्ष व उनकी टीम को भी शामिल किया गया था.

अनुसंधान के क्रम में पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज का निरंतर अवलोकन किया गया. साथ ही साथ मानवीय और तकनिकी आसुचना संकलन सहित कई बिन्दुओ पर लगातार तफ्तीश किया गया. इस क्रम में पुलिस को जानकारी मिली की लूटपाट का विरोध करने के क्रम में शिवम की हत्या की गई है . तत्पश्चात पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है. गिरफ्तार किए गए बदमाश क्रमशः1. सुभाष कुमार उर्फ़ भोला सहनी निवासी ग्राम छाजन विशुनपुर थाना तुर्की जिला मुजफ्फरपुर. सरैया थाना क्षेत्र के गंगौलिया गाँव निवासी बोदर सहनी के पुत्र विजय सहनी,सरैया थाना क्षेत्र के अजीजपुर गाँव निवासी धर्मवीर सहनी का पुत्र अजय कुमार तथा तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन विशुनपुर गाँव निवासी रामेश्वर सहनी का पुत्र धीरज कुमार शामिल है . इन आरोपियों के पास से लूटी गई लैपटॉप,लाइसेंस,,मोबाइल एवं हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा घटना में इस्तेमाल किए गए पिकअप वाहन को पुलिस ने बरामद करते हुए जप्त की है.

आगे वरीय पुलिस कप्तान ने यह भी बताया कि मृतक पेशे से इंजीनयर थे , जो फारबिसगंज जिला में निजी विधुत कम्पनी में अभियंता के पद पर पदस्थापित थे. वह 29 मार्च को फारबिसगंज से अपने ससुराल मुजफ्फरपुर के कुढनी थाना क्षेत्र के केरमा गाँव के लिए निकले थे . इस क्रम में बबलू लाइन होटल पर चाय पीने के बाद पैदल ही अपने ससुराल कुढनी थाना क्षेत्र केरमा गाँव के लिए निकले थे. वही देर रात्री युवक के हाइवे पर अकेले देखकर अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने में जुट गया. वही लूटपाट का विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या कर दी और घटना के बाद मौके से फरार होने में कामयाब रहा . अब हत्याकांड में शामिल सभी अपराधकर्मी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.