पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने नवनिर्मित संसद भवन को लेकर चल रहे विवादों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार के सहयोगी दलों पर जुबानी प्रहार किया है। जुबानी प्रहार के क्रम में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार के पास न कोई काम है न कोई मुद्दा। नीतीश सहित समूचे विपक्ष के पास देश के लिए कोई मुद्दा नही है तो संसद भवन का विरोध कर रहे है । कुशवाहा यही नही रुके, उन्होंने बिहार की सत्ता में शामिल राजद, कांग्रेस सहित अन्य दलों पर भी निशाना साधा।
सीएम नीतीश व सरकार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का जुबानी हमला, अन्य दलों पर भी साधा निशाना

Please follow and like us: