माउंट एवरेस्ट की चोटी पर 19 मई को पहुँचनेवाले युवा पर्वतारोही श्रीनिवास का अब तक नही मिला सुराग

Spread the love

सिंगापुर : माउंट एवरेस्ट की चोटी पर 19 मई को पहुँचनेवाले युवा पर्वतारोही श्रीनिवास सैनी दत्तात्रेय के लापता होने की खबर सामने आने के बाद खोज व बचाव दल के सर्वोत्तम प्रयास के वावजूद अब तक कोई सुराग नही मिला सका ।

इसकी जानकारी मिलने के बाद युवा पर्वतारोही श्रीनिवास सैनी दत्तात्रेय के परिजनों की बेचैनी बढ़ी गई । पत्नी सुषमा सोमा ने शनिवार को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी सार्वजनिक की है ।

Please follow and like us: