पटना : सूबे की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है । सत्ता पक्ष व विपक्ष एक बार फिर से आमने सामने है । दोनो तरफ से जुबानी हमले तेज होते जा रहे है । इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के उड़नखटोला को स्टेट हैंगर में जगह नही मिलने से नाराज भारतीय जनता पार्टी के नेता अरविन्द कुमार ने नीतीश कुमार की सरकार को टारगेट कर निशाना साधा है ।
इससे पहले बिहार के राज्यपाल को सरकार ने हेलीकॉप्टर नहीं दिया था । इसको लेकर भाजपा नेताओं ने कहा था कि वह दलित हैं और उनके बैठने से हेलीकॉप्टर अपवित्र हो जाएगा । इसके बाद बिहार की सियासी तपिश बढ़ने लगी थी । अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के उड़नखटोला ( हेलीकॉप्टर ) को स्टेट हेंगर में पार्किग के लिए जगह नहीं देने का आरोप लगाया गया है ।
