कोलकत्ता (पश्चिम बंगाल): मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की । मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुलकर दिल्ली सरकार का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा । साथ ही साथ यह भी कहा कि केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ वह राज्यसभा में विरोध करेगी । आगे ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि हमे डर है कि केंद्र सरकार संविधान बदल सकती है । वे देश का नाम बदल सकते है ।
दरअसल आप नेता सह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटा रहे है और इसी कड़ी में वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे ।