• जिला मे संचालित 56 निजी विधालयो की होगी जांच !
खबर एएक्सप्रेस बिहार न्यूज24, स्थानीय संवाददाता ~ जमुई ! बिहार सरकार के अधीन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के फरमान के बाद जमुई के जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे 16 सदस्यीय जाँच टीम गठित की है। गठित जाँच टीम जिला मे संचालित 56 निजी विधालयो से संबंधित पहलुओ की जाँच कर तीन दिनों मे राज्य मुख्यालय को समर्पित करना है।

जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में शिक्षा का अधिकार के तहत निजी विद्यालयों द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 अन्तर्गत शिक्षा का अधिकार यानी आरटीई के तहत नामांकित छात्र छात्राओं के प्रतिपूर्ति राशि के दावे की जांच को लेकर डीएम की अध्यक्षता में 16 सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया गया है।

जारी निर्देश के अनुसार जांच कमेटी को तीन दिनों के अंदर आवंटित निजी विद्यालयों की जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में डीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत संचालित निजी विद्यालयों द्वारा दावा किए गए प्रतिपूर्ति राशि की अनुमान्यता निर्धारित करने को लेकर जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
संबंधित निजी विद्यालयों के दावा की जांच जिला स्तर पर प्रतिस्थापित वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से कराया जाएगा। डीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जांच पदाधिकारी द्वारा प्राप्त जांच प्रतिवेदन एवं समिति की अनुशंसा के आधार पर आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में नामांकित छात्र- छात्राओं के लिए प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जाएगा।

डीएम द्वारा जारी निर्देश में कहा है कि जिला अंतर्गत संचालित निजी विद्यालयों को प्रतिपूर्ति राशि इस शर्त पर दी जाती है की निजी विद्यलयों द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 25 प्रतिशत कमजोर एवं अलाभकारी समूह के नामांकित बच्चों के ट्यूशन फीस प्राप्त नहीं किया गया हो एवं उन्हें निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं पोशाक उपलब्ध कराया गया है।

निर्देश में कहा है कि निजी विद्यालयों को प्रतिपूर्ति राशि के भुगतान से पूर्व विद्यालय में संधारित अभिलेख के आधार पर विद्यालयवार शिक्षा का अधिकार के तहत नामांकित बच्चों की संख्या, फी स्ट्रक्चर सहित अन्य मानकों की जांच करना आवश्यक है साथ ही नामांकित छात्र छात्राओं के अभिभावकों से पूछताछ कर जांच किया जाना अपेक्षित है।