बिहार को ईमानदार अफसरों की शायद जरूरत नहीं,अपने नैतिक कर्तव्यो का निर्वहन ईमानदारी से करने वाले चर्चित IPS शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़ 24, बिहार डेस्क : बिहार में अपने नैतिक कर्तव्यो का ईमानदारी से पालन करने के लिए चर्चित आईपीएस अधिकारियो का पलायन लगातार जारी है | कहा तो यह जा रहा है कि बिहार सरकार को शायद ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारियो की कद्र नहीं है| जिस वजह से दो महीने के अंदर आधा दर्जन तेज ~ तर्रार और ईमानदार तथा कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारियो ने बिहार छोड़ दिया है |

इसी क्रम में सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर गुरुवार को आई एक खबर ने न सिर्फ पुलिस महकमे में हलचल मचा दिया बल्कि आमजनों के बीच भी चर्चाएँ तेज हो गई | सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर पूर्णिया के नवपदस्थापित पुलिस महानिरीक्षक शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया | इससे पहले वह मुजफ्फरपुर रेंज के आईजी के पद पर पद्स्थ्पित किए गए थे | लेकिन सरकार ने उन्हें आठ माह का कार्यकाल पूरा करने के साथ ही मुजफ्फरपुर से स्थानांतरित कर पूर्णिया का आईजी बना दिया | स्थानान्तरण के बाद उन्होंने पदभार ग्रहण तो किया लेकिन चंद दिनों बाद ही बिहार सरकार को इस्तीफा भेजते हुए सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी साझा कर दी |

शिवदीप लांडे ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा

“मेरे प्रिय बिहार,

पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है | इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को खुद से और परिवार से भी ऊपर माना है | अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटी हुई हो तो मई उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ| मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस से त्याग पात्र दिया है परन्तु मै बिहार में ही रहूंगा और आगे भी भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी | जय हिन्द”

चर्चे में आईपीस का इस्तीफा

करीब अट्ठारह वर्षो तक बिहार कैडर में सेवा देकर बेदाग रहनेवाले आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी का नाम कर्तव्यनिष्ठा को लेकर तब चर्चे में आया जब वह राजधानी पटना के सिटी एसपी के तौर पर कुख्यात और दुर्दात अपराधियों पर नकेल कसना शुरू किया | हलाकि बीच में वह प्रतिन्युक्ति पर अपने गृह राज्य महाराष्ट्र चले गए और पुनः बिहार कैडर में वापसी हुई तथा चर्चा में बने रहे |

आठ महीने बाद ही मुजफ्फरपुर से ट्रांसफर

सूत्रों के हवाले अहम खबर सामने यह आई है कि आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे के द्वारा त्याग पत्र दिए जाने की चर्चा में मुजफ्फरपुर ही केंद्र बिंदु है | मुजफ्फरपुर में पदस्थापित होते ही अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान शुरू करवाया | इस दौरान करीब आधा दर्जन अपराधियों से पुलिस कि मुठभेड़ हुई और गिरफ्तार भी किया गया | पुलिस के इस अभियान से अपराधियों का मनोबल टूटने सा लगा है |

सूत्रों की माने तो इसी क्रम में आईजी शिवदीप लांडे ने मुजफ्फरपुर में सक्रीय एक संगठित गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर खाका तैयार किया था | उक्त गिरोह के कारिस्तानियो की फ़ाइल बननी भी शुरू हो गई थी | मुजफ्फरपुर में जमीन कब्जे से लेकर , हत्या और ढेर सारे अवैध कारोबार से जुड़े इस गिरोह के पहुँच का पता लगाने की कोशिशे की जा रही थी | उक्त संगठित गिरोह के सरगना के बारे में हर कोई जानता है लेकिन भय की वजह से मुंह खोलने की हिमाकत तक नहीं करता |

इसी बीच शिवदीप लांडे का मुजफ्फरपुर से स्थानान्तरण कर पूर्णिया आईजी के पद पर कर दिया गया | जिसकी दबी जुबान चर्चा हो रही है जिस संगठित गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर आईजी की तयारी जोरो पर थी , उसके सरगना की पकड़ सरकार पर इतनी मजबूत थी कि उसने आईजी का ट्रांसफर करवा दिया | जाहिर सी बात है कि आमलोगों के बीच की यह चर्चा आईजी शिवदीप लांडे तक भी पहुंची होगी |हलाकि तेज तरार आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद का त्याग करने को लेकर किसी भी कारण का उल्लेख नहीं किया है | उन्होंने पूर्णिया आईजी के पद का प्रभार ग्रहण करने के महज पंद्रह दिनों बाद ही त्याग पत्र दे दिया |

आईपीएस अधिकारी के द्वारा त्याग पत्र देने के बाद अब बिहार में इस बात की चर्चा सरेआम होने लगी है कि बिहार सरकार को ईमानदार अफसरों की जरूरत शायद नहीं है | जिसका उदाहरण सिर्फ शिवदीप लांडे ही नहीं है बल्कि इससे पहले बिहार के पुलिस के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक और तेज~तर्रार आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्ठी अहम् पद छोड़कर केन्द्रीय प्रतिन्युक्ति पर चले गए | वह बिहार जैसे बड़े राज्यों के अहम् पद को छोड़कर चले गए | इसके अलावे एडीजी बी. श्रीनिवासन भी अपने पद का त्याग कर केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना पसंद किया | बिहार छोड़कर जानेवालो में आईपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खान , कान्तेश मिश्रा,काम्या मिश्रा का नाम शामिल है |

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights