डीएम रिची पाण्डेय अचानक पहुंचे किसान के खेत में और हंसुआ से काटने लगे गेहूं का फसल

Spread the love

फसल कटनी प्रयोग के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी इलाके के एक गांव स्थित किसान के खेत पहुंचे और वहां पर मौजूद किसान का हंसुआ लेकर खुद ही गेहूं का फसल काटकर प्रयोग करते नजर आए ।

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, सीतामढ़ी (बिहार) : बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत रब्बी गेंहू फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय के द्वारा डूमरा प्रखंड के परोहा पंचायत के ग्राम गोसाईपुर में किया गया। जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय किसानों के खेत में पहुँचे थे।

गौरतलब हो कि फसल कटाई प्रयोग उत्पादन एवं उपज दर, क्षति के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इसके अंतर्गत कटनी का प्रयोग संभाविक रैंडम पद्धति से निकालकर प्लॉट का चयन किया जाता है,जिसमें प्लॉट का कट साइज 10 मीटर लंबा एवं 5 मीटर चौड़ा यानी कुल 50 वर्ग मीटर में किया जाता है। 50 वर्ग मीटर में किए गए कटनी में कुल 25 किलो 100 ग्राम गेंहू का उपज पाया गया। जिसका प्रति हेक्टेयर 50.20 क्विंटल उत्पादन का आकलन हुआ।

जिलाधिकारी ने स्थानीय किसानों से बात कर उनकी समस्यायों की जानकारी ली वही उनसे चल रही कृषि योजनाओं एवम कार्यक्रमो का फीड बैक भी लिया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले एवं उनकी आय में वृद्धि हो,इसको लेकर पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, लखी राम मुर्मु जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी रणधीर कुमार, बीडीओ एवं सीओ डुमरा,अमोद कुमार अवर सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक सिद्धार्थ शंकर,रौशन कुमार तथा रणकेशरी सिंह उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights