खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज 24,मुजफ्फरपुर ( बिहार ) ; भारत सरकार की प्रमुख जांच एजेंसी एनआईए [ NIA ] की टीम मंगलवार को अचानक जिला के कुढनी प्रखंड क्षेत्र के मनकौनी गाँव में स्थित ग्राम पंचायत के मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ़ भोला राय के घर पर दबिश डाली . इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियो ने बेहद ही गोपनीय तरीके से तथ्यात्मक जाँच की .

इस दौरान मुखिया के दरवाजे पर खडी थार गाडी को जप्त कर टीम अपने साथ ले गई . बीते वर्ष मई माह में एके-47 बरामदगी व जप्ती मामले में मुखिया पुत्र देवमुनी राय उर्फ़ अनीश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. उसके बाद मुखिया के घर एनआईए की टीम 19 दिसंबर को दबिश डाली थी .

तब मुखिया के घर से एनआईए की टीम ने करीब 11.19 लाख रूपए व आईफोन बरामद करते हुए जप्त किए थे . इसके बाद मंगलवार को एनआईए की टीम मुखिया के घर फिर से दबिश डाली और मुखिया के घर से थार गाडी जप्त की है .विदित हो कि बीते वर्ष जून महीने में इस मामले को एनआईए को सौपा गया था .
एनआईए को जानकारी मिली थी कि हथियार नागालैंड से तस्करी करके बिहार लाया गया था . एनआईए टीम को शक था कि हथियार की तस्करी से जो पैसा कमाया गया ,उसे जमीन की भी खरीद बिक्री में लगाया गया . टीम के अधिकारी मुखिया के समूचे नेटवर्क पर नजर रख रही थी .
इसी क्रम में पिछले महीने विकास कुमार बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया था . एनआईए भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेंसी है , जो आतंकवाद,संगठित अपराध और अन्य गंभीर अपराधो के खिलाफ लड़ाई करती है, और इसके लिए यह जाँच एजेंसी विभिन्न नियमो व कायदे कानून के तहत काम करती है .