विधालयो मे शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक,अत्यधिक ठंढ के मद्देनजर डीएम ने जारी किया फरमान

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, मुजफ्फरपुर (बिहार) : जिला में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जिला दंडाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा जिला के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों( प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 25 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया है।

विज्ञापन

वर्ग 08 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा।


गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारी से संबंधित कार्यक्रमों में संबद्ध विद्यार्थियों को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न के बीच संबंधित विद्यालय प्रबंधन के द्वारा आवश्यक सावधानियों एवं सुरक्षा के साथ बुलाया जा सकता है। यह आदेश 22 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक मुजफ्फरपुर जिला में प्रभावी रहेगा।

Please follow and like us: