डीएम ने 56 अनुकंपा आश्रितों को दिया नियुक्ति पत्र तो अभ्यर्थियों के चेहरे पर उभरे मुस्कान

Spread the love

जमुई : बिहार सरकार के दिवंगत शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मियों के आश्रितों को नौकरी देने की पहल के तहत शिक्षा विभाग के सौजन्य से मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जमुई जिले में अंकित समारोह में 56 अभ्यर्थियों को अनुकंपा के आधार पर बहाली पत्र सौंपा गया। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक एवं परिचारी के पदों पर इन अभ्यर्थियों की बहाली की गई है।

जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के गाइडलाइंस के मुताबिक अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्रों का वितरण किया है। यह प्रशासन की तेज और संवेदनशील कार्यशैली को दर्शाता है। जिला कलेक्टर नवीन ने समारोह की अध्यक्षता की जबकि इस अवसर पर डीडीसी सुभाषचंद्र मंडल , एडीएम रविकांत सिन्हा , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , डीपीओ नीतीश कुमार , सोनी कुमारी आदि पदस्थों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।

डीईओ दया शंकर ने मेहमानों को पुष्प गुच्छ देकर उनका गर्मजोशी से इस्तकबाल किया वहीं डीपीओ सीमा कुमारी ने अतिथियों के आगमन को लेकर उनके प्रति स्नेहिल आभार जताया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बहाली पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे चमक उठे। सभा कक्ष में खुशी का माहौल अवलोकित हुआ।

जिला कलेक्टर नवीन ने नामित अभ्यर्थियों को बहाली पत्र हस्तगत कराते हुए कहा कि हर पद का अपना महत्व है। कर्मियों की पहचान उनके व्यवहार और कार्य से होती है। सभी नव नियुक्त कर्मचारी विधि-सम्मत कार्य करते हुए एक सकारात्मक पहचान बनाएं। डीएम ने अनुकंपा आश्रितों को लोक सेवक के लिए तय कर्तव्य पथ पर चलने का संदेश देते हुए कहा कि सरकार की दूरदर्शी सोच को साकार करना आप सबों की जिम्मेवारी है। समय पर कार्यालय पहुंचना , निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वाह करना , लोक सेवक के नियम और शर्तों का अनुपालन तथा जनता के साथ मृदु व्यवहार सरकारी सेवकों का आदर्श है।

उन्होंने अभ्यर्थियों के चयन में शिक्षा विभाग की तत्परता की तारीफ करते हुए कहा कि निर्धारित समय के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कर लेना कार्य दक्षता का द्योतक है। डीएम ने नव नियुक्त लिपिकों और परिचारियों को अशेष शुभकामना दी। नवनियुक्त कर्मी और उनके परिजन नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल थे।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights