रिल्स बनाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी की तेज धारा में समाए 03 युवको का शव बरामद करने में एसडीआरएफ टीम को मिली सफलता,परिजनों में मचा कोहराम

Spread the love

सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों शवो की तलाश में बूढ़ी गंडक नदी में चला रही है सर्च ऑपरेशन …….

खबर अमरदीप नारायण प्रसाद, संवाददाता – खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, समस्तीपुर ( बिहार ) : दर्दनाक खबर धर्मपुर गांव से सामने आ रही है । यहां के रहनेवाले तीन दोस्त एक साथ रिल्स बनाने के लिए बूढ़ी गंडक नदी के किनारे गए थे और अचानक लापता हो गए । लापता हुए युवको के परिजनों के द्वारा जारी खोजबीन के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि तीनों दोस्त बूढ़ी गंडक नदी की तेज धार में समा गए है । जानकारी के बाद धर्मपुर मोहल्ला में चीख – पुकार मची है । स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी इलाके की पुलिस को दी तो जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को भी मामले से अवगत कराई गई है ।

वही जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर चुकी है । इस बीच रविवार की देर शाम एक युवक का शव बरामद किया गया है जबिक दो लापता युवको की तलाश में एसडीआरएफ की टीम बूढ़ी गंडक नदी में सर्च अभियान चला रही है ।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, शहर से सटे धर्मपुर पासवान चौक के निकट रविवार की शाम बारिश के दौरान रिल्स बनाने के चक्कर में धर्मपुर के रहने वाले तीन युवक बुढी गंडक नदी में डूब गए। खोजबीन के क्रम में देर शाम करीब 8 बजे एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि अन्य दो युवकों को लापता बताया गया । आपस में मित्र और धर्मपुर मोहल्ला के निवासी बताए गए हैं। मृतक की पहचान धर्मपुर न्यू कॉलोनी के मोहम्मद जाहिद के पुत्र लकी के रूप में की गई है । वहीं लापता युवको में मोहम्मद फैजान और समीर का नाम सामने आया है ।

हादसे की जानकारी मिलते ही पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मच गया। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने भी बचाव व राहत कार्य शुरू की हालांकि अंधेरा होने के कारण बचाव व राहत कार्य में जुटी टीम को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा । देर रात होने की वजह से सर्च अभियान रोक दिया गया और आज सोमवार की सुबह दोनों शव को बरामद करने में एसडीआरएफ की टीम को सफलता मिली ।

स्थानीय लोगो की बातो पर भरोसा करे तो धर्मपुर मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद फैजान, मोहम्मद लकी, और मोहम्मद समीर जो आपस में मित्र हैं । रविवार की शाम बारिश की पानी से स्नान करते करते तीनों युवक पासवान चौक के पास बुढी गंडक नदी में स्नान करने चले गए और रिल्स बनाने लगे। इसी दौरान लकी डूबने लगा जिसे बचाने के चक्कर में फैजान और समीर भी डूब गया।

वहीं इस मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि रिल्स बनाने के दौरान तीनों मित्र के डूबने की सूचना है । एक शव देर शाम बरामद किया गया है ,अभी भी दो लापता है और एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में सर्च अभियान चला रही है । अंधेरा होने के कारण परेशानी हो रही थी आज सुबह सर्च अभियान चलाया गया जिस मे सभी बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है।

Please follow and like us: