खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24,जमुई (बिहार) : आतंकवादी हमले के बाद देश में शोक और गुस्से का माहौल लगातार कायम है । इसी क्रम में जमुई जिला के झाझा प्रखंड क्षेत्र के हथिया गांव में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में स्थित बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 28 पर्यटकों की स्मृति में शोकसभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक विजय सिंह उर्फ संटू, पूर्व सैनिक बीके यादव, शुभम सिंह, सुमित कुमार, अभिनव सिंह, आजाद सिंह, धीरज सिंह, अंकुर सिंह, सुनील सिंह, शांतनु सिंह, कपिल सिंह, बरुन सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद होकर कैंडल जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा में लोगों ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा और कहा की आतंकवाद को बढ़ावा देने में पड़ोसी देश की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। भारतीय सेना जान गंवाने वाले हुए हर एक पर्यटक का बदला लेगी और आतंकियों को भी सजा दी जाएगी।
पूर्व सैनिकों ने इस हमले को आतंकियों की कायराना हरकत बताया और कहा की ऐसे हमले हमारे देश की एकता और अखंडता को कमजोर नहीं कर सकते। श्रद्धांजलि सभा में गांव वासियों ने एकजुटता और देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया। साथ ही साथ भारत सरकार से जवाबी कार्रवाई की मांग भी किया ।