• डीएम ने कारा के अंदर आंतरिक पथ निर्माण करने के लिए जारी किया फरमान ।
खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, गोपालगंज ( बिहार ) : रविवार को जिलाधिकारी और एसपी दलबल के साथ मंडल कारा पहुंचे और बंदी दरबार का आयोजन किया गया। मंडल कारा पहुंचने पर कारा अधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित (भा०पु०से०) को पुष्प पौधा देकर स्वागत किया गया।
इस क्रम में जिला पदाधिकारी के साथ कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण भी मौजूद रहे। मंडल कारा परिसर में जिला पदाधिकारी के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बंदी दरबार का शुभारंभ किया गया।

वहीं बंदी दरबार में लगभग 15 बंदियों ने अपनी समस्याओं की जानकारी जिला पदाधिकारी को दी। जिसमें मुख्य रूप से कुछ बंदियों द्वारा बताया गया कि उन्हें झूठे केस में फसाया गया है। वहीं कुछ के द्वारा सरकारी वकील की मांग की गई। उनके द्वारा बताया गया कि घर वाले सहयोग नहीं कर रहे हैं, इस कारण वकील नहीं रख पा रहे हैं।
जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा उनसे लिखित आवेदन देने को कहा गया और उन्होंने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। वहीं एक बंदी द्वारा बताया गया कि कई तारीखों से केस में गवाही नहीं हो पाने के कारण मामला लंबित बना हुआ है ,जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि संबंधित थाना अध्यक्ष को गवाही हेतु उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस प्रकार बन्दियों के कई समस्याओं का निराकरण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मंडल कारा का सुरक्षा अंकेक्षण भी किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा कारा के अंदर आंतरिक पथ निर्माण करने के निर्देश दिए ,जिससे घूम कर जेल की निगरानी की जा सके।
वहीं आज मंडल कारा के भवन में पानी के रिसाव को ठीक कराने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को निर्देश दिया गया साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से चिन्हित जगहों पर ग्रिल भी लगाने के निर्देश दिए।