खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर 7, लोक कल्याण मार्ग पर सीसीएस की हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए । पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्यवाही की हैविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सिंधु जल समझौता रद किया गया है ।
वहीं पाकिस्तान नागरिकों के वीज़ा रद किए गए है तथा पाकिस्तान दूतावास बंद किया गया है। वहीं अटारी–वाघा बॉर्डर चेकपोस्ट बंद की गई है । पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के लिए चेतावनी दी गई है ।

यहां बताते चले कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि
“मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।” प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
इस जघन्य कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अटल है और यह और भी मजबूत होगा।