मुशहरी अंचल क्षेत्र के मणिका मन के बहुरेंगे दिन , मन झील के पर्यटकीय संरचना के विकास कार्य को लेकर अधिकारियों संग जिलाधिकारी ने की बैठक

Spread the love

◆ कार्य एजेंसी को प्रथम क़िस्त की राशि उपलब्ध कराई गई है : सुब्रत सेन , जिलाधिकारी – मुजफ्फरपुर

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, मुजफ्फरपुर ( बिहार ) : आज सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मुसहरी प्रखंड के मणिका मन झील के पर्यटकीय संरचना के विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।

इसका कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है । बैठक में अवगत कराया गया कि मणिका मन झील के पानी के संरक्षण एवं हरियाली आवरण को ध्यान में रखते हुए प्राक्कलन तैयार किया गया है। पर्यटन विभाग पटना उक्त कार्य हेतु प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करा दी गई है जिसके आलोक में कार्यकारी एजेंसी को15 दिनों के अंदर निविदा का निष्पादन करते हुए कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

इसके संरचनात्मक विकास एवं सौंदर्यीकरण से पर्यटन का स्थल तैयार होगा तथा जिले को नई पहचान मिलेगी। संरचनात्मक विकास एवं सौंदर्यीकरण के तहत सेंटर प्लाजा, मल्टीपर्पस हाल, ओपेन सीटिंग एरिया, कियोस्क, बच्चों के मनोरंजन के लिए चिल्ड्रेन पार्क, वाकिंग ट्रैक, जल संरक्षण, लाइटनिंग इत्यादि कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी ने प्राक्कलन के अनुसार विशिष्टयों के अनुरूप सभी प्रस्तावित कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, ओएसडी विनीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता जुली कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us: