MUZAFFARPUR : पांच वर्षीया परी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत कार सवार अन्य दो लोग भी घायल

Spread the love

बच्ची को बचाने की पिकअप चालक की तमाम कोशिशें विफल चपेट में आई बच्ची की हुई दर्दनाक मौत, हादसे के बाद अनियंत्रित पिकअप ने दूसरे वाहन (कार) में मारी टक्कर दो लोग घायल ,पुलिस हिरासत में चालक दुर्घटनाग्रस्त वाहन जप्त । पुलिसिया तफ्तीश जारी………..

मुजफ्फरपुर: जिला अंतर्गत जैतपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि अन्य दो लोगों के घायल होने की खबर है । हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई तथा चीख पुकार मच गई । हादसे के बाद कुछ समय के लिए मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । मुख्यमार्ग पर यातायात परिचालन थमते ही दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारे खड़ी हो गई ।

मुख्यमार्ग पर दुर्घटना की खबर मिलते ही इलाके के कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलावस्था में सभी घायलों को टोल प्लाजा के एंबुलेंस से इलाज के वास्ते अस्पताल भेजा गया । वहीं शहर के निजी अस्पताल के चिकित्सक ने दुर्घटना में घायल पांच वर्षीया बच्ची को मृत घोषित कर दिया । अन्य दो घायल लोगों को इलाज के लिए अन्यत्र ले जाया गया है ।

जानकारी के मुताबिक जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरैरा डाक पोखर चौक के निकट मंगलवार की शाम दुबियाही गांव निवासी नितेश सिंह की पांच वर्षीया पुत्री परी कुमारी की दर्दनाक मौत पिकअप वाहन की चपेट में आने से हो गई । जिसके बाद पिकअप वाहन के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित हुई पिकअप वाहन एक कार से टकरा गई । जिसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए । इस हादसे की जानकारी के बाद आनन फानन में मौके पर पर दलबल के साथ पहुंचे जैतपुर थाना के कोतवाल ने राहत और बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है । मौके से पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक को हिरासत में लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले ली है ।

( प्रतिकात्मक छवि)

इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों की बातों पर गौर करे तो नितेश सिंह की पत्नी सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में रहती है । क्रिसमस और नए साल की विद्यालय में छुट्टी होने पर दो पुत्री व एक पुत्र के साथ मंगलवार की शाम दुबियाही स्थित घर लौट रही थी । इस बीच डाक पोखर के निकट पड़ोस के एक व्यक्ति को देखकर पांच वर्षीया परी कुमारी उनके पास जाने के लिए अचानक एनएच पर दौड़ गई । तभी पिकअप की चपेट में आ गई और हादसे का शिकार हो गई,जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया । पिकअप चालक ने बच्ची को बचाने की काफी कोशिशें की लेकिन वह बच न सकी और हादसा हो गया । इसके बाद चालक का संतुलन बिगड़ गया और दूसरे कार में टक्कर मार दी । जिसके बाद कार में सवार दो लोग घायल हो गए ।


इस मामले को लेकर जैतपुर थाना के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बातचीत के क्रम में दुबियाही निवासी पांच वर्षीया परी की मौत व कार सवार दो लोगों के घायल होने के बातों को स्वीकार किया है तथा बातचीत के क्रम में कोतवाल ने बताया कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया गया है । साथ ही साथ पिकअप वाहन के चालक को भी हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है । परिजनों से प्राप्त लिखित आवेदन के आधार पर आवश्यक जांचोपरांत अग्रेत्तर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

Please follow and like us: