पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस का बड़ा बयान कहा ,चिराग अगर बुलाएंगे तो जरूर जाऊंगा चुनाव प्रचार के लिए

Spread the love

ऐतिहासिक होगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो बड़ी संख्या मेें शामिल होगें रालोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ता- पशुपति पारस

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, पटना (बिहार) : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 12 मई को पटना में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रोड शो में रालोजपा एवं दलित सेना के नेता व कार्यकर्ता पूरी मुश्तैदी से शामिल होगें और एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगें।

उन्होनें कहा कि उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन का सबसे पुराना सहयोगी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास करता है इस नाते उनकी पार्टी एवं दलित सेना के सभी प्रखण्ड एवं जिलाध्यक्ष एनडीए प्रत्याशी के पक्ष मेें जनसंपर्क एवं प्रचार कर रहे हैं ताकि बिहार में सभी चालीस सीट एवं केन्द्र में चार सौ के पार के प्रधानमंत्री के सपने को पूरा किया जा सके। आगे उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सर्वमान्य नेता हैं और उनके नेतृत्व में दस साल में समाज के सभी वर्गो के लिए कार्य किये गये हैं।

वन नेशन वन राशन के तहत जहां अस्सी करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है साथ ही साथ देश में हर गरीब को स्वभीमान से जीने का अधिकार है । इसके तहत हर राशनधारी परिवार को आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख तक के ईलाज की सुविधा दी जा रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के लाखों नौजवानों को रोजगार दिया गया है और एनडीए के तीसरी बार केन्द्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनेगी और आगे भी देश के बेरोजगारों और नौजवानों को नौकरी दिया जायेगा।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर चिराग पासवान उन्हें चुनाव प्रचार के लिए आमंत्रित करेंगे तो वे अवश्य हाजीपुर जाकर चुनाव प्रचार करेगें। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान की नामांकन सभा के लिए उन्हें आमंत्रित नही किया गया था इस मामले में चिराग पासवान के द्वारा जनता में भ्रम फैलाया गया है उन्होनें कहा कि चिराग पासवान रोज पटना एयरपोर्ट से दो बार मेरे कार्यालय के सामने से आते-जाते हैं मेरा आवास पटना एयरपोर्ट के ही पास है और मैं लम्बे समय से पटना में बना हुआ हूँ। अगर चिराग पासवान चाहते तो हमसे मिलकर चुनाव प्रचार के लिए आग्रह कर सकते थे।

आगे पारस ने यह भी कहा कि मैं उनसे उम्र में और रिश्ते में बड़ा हूँ इस नाते उनकों आकर मिलने में परहेज नहीं करना चाहिए। हमारी नीति और नियत दोनों साफ है और मैं और मेरी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता एनडीए के प्रत्याशी की मदद के लिए दृढ़ संकलिप्त है। इस मौके पर रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज ने कहा कि जहां भी एनडीए के प्रत्याशी हैं हम उनके पक्ष में चुनाव प्रचार में जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि चिराग पासवान का टिकट बांटने का तरीका सही नही था जिसके कारण से उनकी पार्टी ने विरोध हुआ और कई लोग पार्टी छोड़कर दूसरे दल में चले गये।

प्रिंस राज पासवान ने कहा कि उनके दल के ही दर्जन से बड़े नेता उनकी पार्टी से विद्रोह कर के उनकी पांचों सीट पर उनके उम्मीदवार एवं उनके खिलाफ प्रचार कर रहे हैं अपनी पार्टी को टूटने से बचाने के बजाय वे हमारी पार्टी एवं हमारे नेता पर भ्रामक एवं झूठा आरोप गढ़ रहे हैं। हमारी पार्टी और हमारे नेता का संकल्प है और हमलोगों ने बिहार में एनडीए को चालीसों सीट जीताने में पूरा ताकत झोंक रखा है निश्चित रूप से पहले के तीन चरणों के चुनाव के जा रूझान आ रहे हैं बिहार में चालीसों के चालीसों एनडीए गठबंधन जीतेगी।

हमने खगड़िया में अपने पूरी परिवार के साथ जाकर मतदान किया। उन्होनें कहा जबतक रालोजपा है तब तक रामविलास पासवान की विचारधारा एवं आरक्षण समाप्त नहीं हो सकती। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, अम्बिका प्रसाद बिनू, देवजानी मित्रा, मुख्य प्रवक्ता चंदन सिंह, रंजीत पासवान राजेन्द्र विश्वकर्मा, राधाकान्त पासवान, सुभाष विहारी, प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार, सौलत राही, देवेन्द्र कुशवाहा सहित पार्टी के दर्जनों नेता मौजूद थे।        

Please follow and like us: