देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से दहशत, 02 नामचीन अस्पतालों को बम ब्लास्ट कर उड़ाने की मिली धमकी – तफ्तीश में जुटी पुलिस

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, राष्ट्रीय डेस्क : राजधानी दिल्ली शहर में स्थित दो बड़े अस्पतालों को बम ब्लास्ट कर उड़ाने की मिली धमकी के बाद सक्रिय हुई स्थानीय पुलिस समूचे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है । इस बीच अस्पताल के कर्मचारियों व पदाधिकारियो में भय व दहशहत का माहौल कायम है ।

प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक दिल्ली शहर के बड़े अस्पताल में शुमार संजय गांधी अस्पताल और बुरारी अस्पताल को बम ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है । इस आशय की जानकारी अस्पताल प्रबंधन की तरफ से इलाके के पुलिस को दी गई है ।

वही बम ब्लास्ट की धमकी से सम्बंधित जानककरी मिलते ही हरकत में आई पुलिस टीम तत्काल दोनो अस्पतालों में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चला रही है । वही दोनो अस्पतालों के निकट अग्निशमन सेवाएं की टीम और तमाम सिविक एजेंसियां सहित बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है ।

फिलहाल दोनो अस्पताल परिसर से किसी भी संदिग्ध सामानों की बरामदगी नही हुई है । वावजूद पुलिस समूचे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है ।

यहां बताते चले कि हाल ही में दिल्ली एनसीआर सहित दिल्ली के कम से कम सौ स्कूलों को बम बम ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी मिली थी । इस जानकारी के बाद वहां के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों – छात्राओ,गुरुजनो और परिजनों में भय व दहशहत का माहौल कायम हो गया था । हलाकि मामला प्रकाश में आने के बाद मामले की जांच गंभीरता से कराई गई लेकिन किसी भी स्कूल से कोई विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी नही हुई थी । वही इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए गृह मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने के आदेश जारी किए थे ।

वही गृह मंत्रालय से जारी फरमान के बाद मामले की जांच के क्रम में यह बात सामने आई थी कि जिस ईमेल के जरिए स्कुलो को उड़ाने की धमकी भेजी गई थी ,उसका सर्वर रूस की राजधानी मास्को में पाया गया था । हलाकि ,अभी तक इस मामले में ईमेल भेजने वाले का पता नही लगाया जा सका है । मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस सक्रियता पूर्वक लगातार कोई न कोई सुराग पाने की कोशिश में प्रयासरत है । इधर इस धमकी को स्थानीय लोग भूल भी नही पाए थे कि अब फिर से दो नामचीन अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी गई है ।

Please follow and like us: