खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24,मुजफ्फरपुर (बिहार) : आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर पहुंचकर रोड शो की तैयारी में थे और स्थानीय पुलिस प्रशासन पीएम की सुरक्षा की तैयारी में जुटे थे । इसी बीच बाइक सवार सशस्त्र अपराधियो ने दुःसाहस का परिचय देते हुए गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी । घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे तथा तत्काल घटना से सम्बंधित जानकरी पुलिस को दी ।
वही जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और अपराधियों के गोली का शिकार हुए शख्स को स्थानीय लोगो के सहयोग से अस्पताल ले गई । जहां पर इलाज के दौरान घायल शख्स की मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मछही गांव निवासी करीब 40 वर्षीय मनोज कुमार राय को टॉरगेट करते हुए बाइक सवार दो सशस्त्र अपराधियो ने गोली चला दी । गोली लगने के बाद मनोज घायल होकर वही गिर गए । गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तब तक बाइक सवार अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया ।
वही वारदात की जानकारी मिलते ही सकरा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गई । वहां पर मौजूद चिकित्सक ने घायल मनोज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया । जिसके बाद घायल शख्स को शहर के बैरिया गोलम्बर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया । जिसके बाद इलाज के क्रम में घायल शख्स ने दम तोड़ दिया ।
घटना के बाद आसपास के लोगो मे तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है । लेकिन कोई भी सीधे तौर पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है । वही जिले में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने की वजह से अधिकांश पुलिस पदाधिकारियों की वहां ड्यूटी लगी हुई है । वावजूद सकरा थाना की पुलिस टीम मुस्तैदी के साथ मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।
वही घायल मनोज कुमार राय की मौत इलाज के क्रम में होने की खबर सुनते ही सैकड़ो की संख्या में लोग शहर के बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल के परिसर में जुटने लगे है । यहां पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने परिजनों को बताया है कि सकरा थाना की पुलिस टीम अस्पताल पहुंच रही है । पुलिस टीम के अस्पताल पहुंचने के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई की जाएगी ,तत्पश्चात अंत्यपरीक्षण के लिए शव को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा जाएगा । साथ ही साथ परिजनों के बयान के आधार पर मामला पंजीकृत कर अग्रेतर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।