लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एमपीएमएलए कोर्ट से स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी, लालू परिवार को लगा तगड़ा झटका

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, मध्य प्रदेश : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एक मामले की सुनवाई करते हुए ग्वालियर के एमपीएमएलए कोर्ट ने एक गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है । यह स्थायी गिरफ्तारी वारंट बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जारी किया गया है । स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है ।

विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एमपीएमएलए कोर्ट ने एक आर्म्स एक्ट के मामले की सुनवाई करते हुए बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है । मामला वर्ष 1995 और 1997 का है । तब फर्जी फार्म 16 (आर्म्स डीलर के लिए जारी होनेवाले फार्म ) को तैयार कर हथियारों के सप्लाई करने के मामले में कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है ।

विज्ञापन

यह फर्जीवाड़ा 23 अगस्त 1995 से लेकर 15 मई 1997 के बीच किया गया था और कुल तीन फार्म से हथियार व कारतूस की खरीद की गई थी । इस गंभीर मामले में लालू प्रसाद यादव सहित 23 लोगो को आरोपी बनाया गया था । फिलहाल आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ ट्रायल जारी है । साथ ही साथ 02 आरोपियों के मौत तथा 14 आरोपियों के अब तक फरार होने की खबर है। इस मामले में पुलिस की ओर से वर्ष 1998 में न्यायालय के समक्ष आरोप पत्र दाखिल की जा चुकी है ।

विज्ञापन

पुलिस ने तब अप्रैल 1998 में जो पंचनामा तैयार की थी उसमे लालू प्रसाद यादव पिता कुंद्रिका सिंह का नाम अंकित है । जबकि पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पिता का नाम कुंदन राय है। ऐसे में यह मामला ग्वालियर के एमपीएमएलए कोर्ट में आ गया , क्योकि इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का नाम जुड़ा है । कुल मिलाकर यह कहा जा सकता कि लालू प्रसाद यादव के लिए यह एक और जोरदार झटका है ।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights