जुमला बनाम रोजगार की इस लडाई में ललित यादव ही जीतेंगे दरभंगा का दिल : राकेश नायक !
खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24,दरभंगा (बिहार) : लोकसभा चुनाव में राजद की जीत सुनिश्चित को लेकर महानगर युवा राजद के जिलाध्यक्ष राकेश नायक के नेतृत्व में शहर के तमाम वार्डो में कार्यकर्ताओ के द्वारा सभाओं का दौर जारी हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री ललित यादव एवं महानगर युवा राजद के जिलाध्यक्ष राकेश नायक ने वार्ड के दौरा से पूर्व काली मंदिर स्थित मां श्यामा का दर्शन व आराधना कर दरभंगा वासियों के सुख समृद्धि की कामना किया।
यह जानकारी महानगर अध्यक्ष राकेश नायक ने दी हैं। जिलाध्यक्ष नायक ने बताया कि जनसंपर्क का दौर डोर टू डोर लगातार जारी हैं। दशकों से मिथिलांचल की धरती पर सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करने वाले विधायक सह राजद प्रत्याशी ललित यादव को हर समाज व धर्म के लोगों का स्नेह व आशीर्वाद हैं।
यही वजह हैं कि ललित यादव को दरभंगा में प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा के बाद से ही जाति व मजहब की दिवारे टूटती नजर आ रही हैं। गरीब गुरबा युवा बेरोजगार के साथ ही अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहें वैश्य समाज का बहुसंख्यक ईकाई ललित यादव को मतों के बड़े अंतरों से जीत सुनिश्चित किए जाने का मन बना चुकी हैं। यही कारण हैं कि जुमला पार्टी के प्रत्याशी को दरभंगा की जनता गांव टोलो में घेरकर पांच वर्षो का हिसाब मांग रही हैं।