बिहार के मुजफ्फरपुर में गुस्साए लोगो ने सड़क पर शव रखकर न सिर्फ हंगामा किया बल्कि यातायात परिचालन बाधित करते हुए आगजनी भी की । इस आशय की सूचना के बाद इलाके के कोतवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे था गुस्साए लोगो को समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तो लोगो ने शव को सड़क से हटाकर जाम समाप्त कर दिया । इस बीच सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लग गई ।

स्थानीय लोगो के मुताबिक बीते कल शहर के इमलीचट्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस पड़ाव स्थल पर एक शख्स को बस से ठोकर लग गई । जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगो ने घायल शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाकर मामले से पल्ला झाड़ लिया ।

वही सदर अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल व्यक्ति को बेहतर उपचार के वास्ते श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया । देर रात इलाज के क्रम में घायल शख्स की मौत हो गई । लेकिन न तो बस पड़ाव स्थल का कोई कर्मचारी या अधिकारी ने इस दुर्घटना की जानकारी घायल शख्स के परिजनों को दी और न ही पुलिस अथवा अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी ।
आज किसी अन्य व्यक्ति से जब हादसे की जानकारी परिजनों को मिली तो बदहवास स्थिति में परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शव की पहचान करते हुए प्राप्त किया । वही शव लाने के बाद आज माड़ीपुर में सड़क पर शव रखकर यातयात परिचालन ठप करते हुए आगजनी और हंगामा करना शुरू कर दिया ।

वही सड़क जाम और सड़क पर आगजनी की सूचना मिलते ही काजीमुहम्मदपुर थाना के कोतवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगो को समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया और सड़क जाम समाप्त कराकर यातायात परिचालन समान्य करवाने में सफलता हासिल की । मृतक की पहचान माड़ीपुर बढ़ई टोला निवासी 40 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में की गई है ।