मुजफ्फरपुर : जिले के मनियारी थाना के कोतवाल ने इलाके के निवर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक थाना परिसर में आयोजित की । इस बैठक की अध्यक्षता इलाके के डीएसपी ने की । वही बैठक में इलाके के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे लेकिन महिला जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति रही ।
बैठक के क्रम में डीएसपी ने मौजूद जनप्रतिनिधियों से कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा सम्पन्न कराई जाएगी । इसके लिए अतिरिक्त्त पुलिस बलों की प्रतिनयुक्ति की गई है । पुलिस की गस्ती टीम भी सक्रियता के साथ सभी पूजा पंडालों के आसपास पैनी नजर रखेगी ।
वही सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है ।
वही बैठक के क्रम में ही मौजूद जनप्रतिनिधियों ने पुलिस उपाधीक्षक को बताया कि थाना के कोतवाल के कार्यशैली से हमलोग पूरी तरह संतुष्ट है और शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा सम्पन्न हो इसके लिए हमलोग सतत प्रयत्नशील है ।
इधर महिला जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति को लेकर डीएसपी ने नाराजगी जताई और अगले बैठक में महिला जनप्रतिनिधियों को भी बैठक में उपस्थित रहने के लिए उनके प्रतिनिधियों से कहा ।
यहां बताते चले कि शुक्रवार को मनियारी थाना परिसर में दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक डीएसपी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।