खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़ 24 , अंतरराष्ट्रीय डेस्क : पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो को ०7 दिसंबर को पद से हटाने के बाद यहां पर संकट लगातार गहराता जा रहा है। देश भर में हो रहे लगातार हिंसक प्रदर्शन कि वजह से बिगड़े हालात को काबू करने के लिए आपातकाल कि घोषणा कर दी जाने की खबर है।
देशभर में हिंसक प्रदर्शन के बीच बेहद खराब स्थिति को देखते हुए पेरू के रक्षा मंत्री अल्बेर्टो ओटारोला ने देश में आपातकाल लगाए जाने की घोषणा की . उन्होंने कहा है कि सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए पुलिस के साथ सशस्त्र बलों को भी लगाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ समय से राजनीतिक संकट से जूझ रहे पेरू में आपातकाल घोषित किए जाने की खबर है. राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो को पद से हटाने के बाद यह संकट लगातार गहराता गया. कैस्टिलो समर्थक नये चुनाव की मांग को लेकर व्यापक प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनों के दौरान कई स्थानों पर हिंसा, उपद्रव और भारी बवाल भी हुए . इनमें कुछ लोगों की जान जाने की भी खबर है।