करोड़ों की लागत से बना जल मीनार लेकिन लोगो को नसीब नही हुआ नल का जल, समाजिक कार्यकर्ता ने डीएम को पत्र लिख दोषियों के विरुद्ध की एफआईआर और आर्थिक वसूली की मांग

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, पश्चिम चंपारण ( नरेंद्र कुमार राय ) : बिहार के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र रामनगर में ठेकेदार की मनमानी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अतिमहत्वाकांकरने केkक्षी योजना नल का जल धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है ।

यहां पर करीब पांच वर्षो पूर्व ही बनकर तैयार हुआ जल मीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गई । इस योजना के लाभ से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रामनगर के वार्ड संख्या 01 और 02 सहित अन्य वार्ड में निवास
करने वाले को अब तक इसका लाभ नहीं मिल सका । वही नगर परिषद के स्थानीय अधिकारी इस मामले से लगातार पल्ला झाड़ने की कोशिश करते रहे ।

जब स्थानीय लोगो को नगर परिषद के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से निराशा हाथ लगी तो एक स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता ने जिला के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर न सिर्फ मामले की शिकायत की बल्कि दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आर्थिक वसूली की मांग कर दी है । वही स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता के शिकायत पर जिला प्रशासन ने अब मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर जांच का आदेश दिए ।

वही जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है लेकिन स्थानीय लोगो की मांग पूरी होगी या नहीं यह तो कार्रवाई के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा । फिलहाल स्थानीय लोगो को उम्मीद है है कि जिला प्रशासन के कार्रवाई से दोषियों पर गाज गिरेगी और नल जल योजना का लाभ स्थानीय लोगो को मिल सकेगा ।

Please follow and like us: