पश्चिम चंपारण,बिहार ( नरेंद्र कुमार राय ) : बेतिया जिला पुलिस बल के कप्तान ने विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलांतर्गत सभी थाना के कोतवाल को दंगा नियंत्रण टीम गठित करने का निर्देश दिया गया था ।
पुलिस कप्तान के इस फरमान के बाद थाना स्तर पर दंगा नियंत्रण टीम गठित किया गया है । इस आशय की जानकारी जिला पुलिस बल के मुख्यालय की तरफ साझा की गई है।
साझा किए गए जानकारी के मुताबिक विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए दंगा नियंत्रण टीम का गठन किया गया है । उक्त टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को हेलमेट,बॉडी प्रोटेक्टर,चेस्ट गार्ड और लाठी के साथ लैस किया गया है ।
यह टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्काल मौके पर पहुंचेगी ।
आज का दैनिक ई पेपर पढ़ने के लिए लिंक को क्लिक करेhttps://kebnews24.com/?p=4017: बेतिया जिला पुलिस बल के कप्तान के फरमान पर दंगा नियंत्रण टीम गठित