बिहार की राजधानी पटना में बीती रात एक चप्पल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई । वही आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर काफी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिशें की। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की मौके पर मौजूद लोगों का प्रयास विफल साबित हुआ तो स्थानीय लोगो ने इलाके की पुलिस और अग्निशमन विभाग को इस आशय की जानकारी दी।

अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई खाजेकला थाना की पुलिस टीम तत्काल अग्निशमन विभाग से संपर्क साधते हुए मौके पर पहुंची । इसी बीच फायरबिग्रेड की वाहन भी पहुंच गई तथा कड़ी मशक्कत के बाद 07 घंटे तक अथक प्रयास करते हुए आग पर काबू पाने में सफलता हांसिल की ।
जानकारी के मुताबिक खाजेकला थाना इलाके के नून चौराहा के निकट स्थित हजारी मुहल्ला में स्थित एक चप्पल की फैक्ट्री में बीती रात करीब 02 बजे अचानक आग लग गई । आग लगने के बाद कुछ समय के लिए वहां रहनेवाले लोगो मे अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । वही स्थानीय लोगो ने अगलगी की सूचना खाजेकला थाना की पुलिस को दिया ।

जानकारी के बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम और फायरबिग्रेड की टीम ने करीब 07 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हांसिल की । इस बीच फैक्ट्री के दो मजदूरों की मौत आग की चपेट में आने की वजह से हो गई । आज सोमवार को करीब 10 बजे दोनो मृत मजदूरों के शव को बाहर निकाला गया । जिसकी पहचान जमुई जिलान्तर्गत लखई गांव निवासी महादेव दास व मुकेश दास के रूप में कई गई है।

बताया जाता है कि दोनो मजदूर फैक्ट्री में ही सो रहे थे । मौके पर मौजूद एक पुलिस पदाधिकारी ने अगलगी के इस मामले को स्वीकार करते हुए दो मजदूरों की मौत की बातों को स्वीकार करते हुए कहा है कि दोनों शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया तथा अग्रेतर की कार्रवाई जांचोपरांत की जाएगी ।