दरभंगा : डीएमसीएच के इमारेजेंसी प्रभाग में दो पक्षों के बीच संघर्ष, चंद मिनटों के लिए रणक्षेत्र में तब्दील रहा इमरजेंसी प्रभाग

Spread the love

स्थानीय लोगो द्वारा प्रदत्त सूचना के आलोक में मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम के सदस्यो के अथक प्रयास के बाद हुआ संघर्ष विराम ।

बिहार के दरभंगा जिले में स्थित डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट की घटना घटित हुई । कुछ समय के लिए इमरजेंसी वार्ड रणक्षेत्र में तब्दील हो गया । वहां पर मौजूद लोगों ने चल रहे संघर्ष को विराम देने की अथक कोशिशें की मगर कामयाबी नही मिली । संघर्ष में जुटे दोनो पक्षों के लोग किसी का कुछ भी सुनने को तैयार नही थे ।

इसी बीच स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी डायल 112 को सूचित किया । सूचना के बाद तत्काल हरकत में आई डायल 112 की टीम डीएचसीएच पहुंची और अथक प्रयास के बाद संघर्ष विराम में सफलता हासिल की ।

KEB NEWS 24

मौके पर मौजूद लोगो के मुताबिक डीएमसीएच के पर्ची काटने वाले काउंटर के निकट उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब पर्ची काउंटर पर खड़े एक मरीज और उसके परिजन को अचानक तीन चार लोग पीटने लगे । दृश्य देखकर वहां मौजूद अन्य मरीज और उसके परिजन सहम गए। मारपीट इतनी जबरदस्त थी की वहां के कर्मचारियों व सुरक्षा प्रहरियो को भी घुटने टेकना पड़ा और अंततः स्थानीय लोगो ने मामले की सूचना पुलिस को दी । जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भारी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराने में सफलता हासिल की है ।

वही प्रारंभिक सूचना के मुताबिक बताया गया है कि
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपकी ~ पररी गांव निवासी मोहम्मद कैयूम के दरवाजे पर नल~जल योजना के तहत नल लगा हुआ है । इसी नल पर पड़ोस की रहनेवाली रिश्तेदार शहजादी खातून कपड़े धो रही थी, जो कैयूम को नागवार गुजरा और उसने शहजादी खातून को दूसरे जगह कपड़े धोने के लिए फरमान जारी कर दिया । इसी बात को लेकर शहजादी खातून के परिजन मो. कैयूम के परिजनों पर हमला कर दिया। इस हमले में कैयूम की पत्नी ,एक पुत्र और पुत्रवधु घायल हो गई । जिसके बाद घायलावस्था में इलाज के वास्ते डीएमसीएच पहुंचे थे तभी दूसरे पक्ष के लोग भी वहां आ गए और मारपीट शुरू कर दिया ।

वही दूसरे पक्ष के लोगो ने भी मोहम्मद कैयूम के परिजनों पर मारपीट कर तीन लोगो को घायल करने का आरोप लगाया है । आरोप प्रत्यारोप का मामला पुलिस तक पहुंच गया है । पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर जुमला क्या है और दोषी कौन है ? इसी बीच बेता थाना के थानाध्यक्ष रेखा कुमारी ने मीडिया से बातचीत के क्रम में डीएचसीएच में हंगामे और मारपीट की घटना को स्वीकार की है और बातचीत क्रम में बताया कि जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में सफलता हासिल की है ।

स्थानीय लोगो द्वारा प्रदत्त सूचना के आलोक में मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम के सदस्यो के अथक प्रयास के बाद हुआ संघर्ष विराम ।

Please follow and like us: