खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24,मुजफ्फरपुर (बिहार) : जिला के पानापुर में एक लापता व्यक्ति का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई । जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई । स्थानीय ग्रामीणों की माने तो पानापुर गांव के रहनेवाले सोनू दास उम्र करीब 35 वर्ष अपने घर से एक दिन पहले अचानक लापता हो गया था ।
वहीं लापता होने के बाद सोनू के परिजन खोजबीन में जुटे ही थे इसी क्रम में शव बरामद होने की खबर सामने आ गई । वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है ।

मामला प्रकाश में आने के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा मुजफ्फरपुर ~ मोतिहारी मुख्यमार्ग पर जाम लगाकर यातायात परिचालन बाधित कर दिया । हालांकि बाद में पुलिस टीम के द्वारा समझाने बुझाने के बाद यातायात परिचालन पुनः शुरू कराया जा सका ।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पानापुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी है । वरीय पुलिस पदाधिकारी के फरमान के बाद मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची है तथा जांच की जा रही है । फिलवक्त इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है ।