बिहार : मुजफ्फरपुर में युवा राजद के कुढ़नी इकाई के तत्वाधान विधानसभा क्षेत्र के दो जगहों पर आयोजित किया गया ग्राम चौपाल

Spread the love

बिहार के मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के दो स्थानो पर ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया । युवा राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में कुढ़नी विधानसभा अंतर्गत गौरैया दुबियाही पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को युवा राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष संदीप सोनू ने आयोजित किया। जिसमें केंद्र सरकार के द्वारा जातीय जनगणना कराने की मांग, कमर तोड़ महंगाई बेरोजगारी एवं नई शिक्षा नीति जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी 26 नवंबर 2023 को संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम चौपाल प्रखंड मुख्यालय तुर्की में आयोजित किया गया है ।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं आम आगम से 11:00 बजे पूर्वाह्न आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक सभी लोगों को बताने का काम किया और भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया व जुटेगा का भारत जीतेगा इंडिया का नारा दिया आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील किया और लालू यादव जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का अपील किया।जिसकी अध्यक्षता गौरैया दूबियाही में युवा राजद पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार ने किया संचालन युवा राजद नेता बाबुल कुमार ने किया एवं कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राजद पंचायत अध्यक्ष अक्षय कुमार राम ने किया।

लकार्यक्रम समापन के बाद युवा राजद के बैनर तले निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को विभिन्न बीमारियों के निशुल्क जांच और चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा राजद के जिला अध्यक्ष श्री नितेश यादव मौके पर वक्ता के रूप में उपस्थित प्रखण्ड अध्यक्ष मो.खुर्शीद आलम,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य रंजन यादव, राजद नेता सह मुखिया अनीश सिंह, मदन मोहन,कार्यक्रम के सह प्रभारी जिला युवा राजद नेता प्रिंस मंसूरी,टिंकू कुशवाहा, चंद्रशेखर आजाद, मोहम्मद इलियास,कुणाल कुमार,मोहम्मद कासिम एवं सरिता देवी सहित सैकड़ों राष्ट्रीय जनता दल परिवार के नेता कार्यकर्ता एवं आम आवाम महिला पुरुष एवम् नौजवान सहित बच्चे भी उपस्थित थे।

Please follow and like us: