बिहार : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का गोपालगंज दौरा, हांथो में तलवार होगा या कलम फैसला जनता को करना है : डिप्टी सीएम

Spread the love

गोपालगंज : बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को गोपालगंज दौड़े पर है । वहां पर स्थित थावे दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचे डिप्टी सीएम ने दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की और राज्य था देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी । बाद में वहां पर सरकारी योजनाओं का उदघाटन करने के बाद होमगार्ड मैदान में जनसभा को संबोधित किया । सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बिहार की सत्ताशीन सरकार की उपलब्धियां गिनाई ।

साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी पर और प्रधानमंत्री पर भी जमकर निशाना साधा । डिप्टी सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार में हमलोग मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने में लगे है जबकि कुछ लोग और दंगाई पार्टी झंझट कराने में लगा रहता है ।

आगे उन्होंने यह भी कहा कि हमलोग काम करने में लगे हुए है और कुछ लोग जुमलाबाजी और फसाद कराने में लगे हुए है । हमारी सरकार युवाओं के हाथ में कलम देना चाहती है लेकिन कुछ लोग तलवार देना चाहते है । फैसला जनता को करना है कि हाथों में तलवार होगा या कलम। जो दंगा भड़ाएगा उसे सरकार नही छोड़ेगी। सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी ,चाहे कोई भी हो। 

स्वास्थ्य विभाग में होने जा रहा है डेढ़ लाख बहाली

जनसभा को संबोधित करते हुए आगे डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि सरकार बनने के साथ ही दस लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था । हमारी सरकार को एक वर्ष पूरे हुए और चार लाख बहाली निकाली जा चुकी है । वही तंज कसते हुए कहा कि किसी अन्य राज्य का नाम बता दीजिए ,जहां पर लाखो में बहाली निकली हो । स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख बहाली होने जा रही है ।

वही पीएम मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि बताईए मोदी जी , हर साल दो करोड़ नौकरी देने को कहते थे, कितनी दी ? बिहार में दो वर्ष भाजपा ने बर्बाद कर दी । यही आशीर्वाद दो साल पहले महागठबंधन सरकार को मिलता तो कितना काम हुआ रहता । सबसे ज्यादा नुकसान नौजवानों का हो रहा है । जेल नौजवान जाता है ! मरता कौन है नौजवान मरता है और इसका फायदा धर्म के नाम पर राजनीतिक करनेवाले को होता है ।

Please follow and like us: