प्रेम ~ प्रसंग में महिला सिपाही ने कलाई की नस काट कर की जान देने की असफल कोशिश, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24,सारण (बिहार) : जिला पुलिस बल के अधीन कार्यरत एक महिला सिपाही ने अपनी कलाई की नस काट कर इहलीला समाप्त करने की असफल कोशिशें की । यह जानकारी जैसे ही सहकर्मियों को मिली तो सभी ने आनन फानन में उक्त महिला सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया ।

विज्ञापन

इस मामले को लेकर सारण जिला पुलिस बल के द्वारा बताया गया है कि बीते कल यानी सोमवार को मढ़ौरा थाना में पदस्थापित महिला सिपाही कुसुम कुमारी के द्वारा कलाई की नस काटकर आत्महत्या की कोशिशें की गई ।

Kebnews24

उक्त सूचना के जांचोपरांत यह मामला प्रकाश में आया कि उक्त महिला सिपाही का एक अन्य सिपाही (जो दूसरी जाति का है ) से प्रेम ~ प्रसंग चल रहा था । इसी मामले में शादी की बात को लेकर हुई अनबन की वजह से महिला सिपाही ने खुद से कलाई की नस काटकर जान देने की असफल कोशिशें की है ।

विज्ञापन

आगे यह भी बताया गया है कि उक्त जख्मी महिला सिपाही खतरे से बाहर है तथा इस मामले की सूचना उसके परिजनों को भेज दी गई है । वही मामले की तफ्तीश जारी होने की बाते बताई गई है ।

विज्ञापन
विज्ञापन
Please follow and like us: