बिहार : सूबे के मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत मुरौल प्रखंड के प्रमुख पद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाए जाने के बाद से ही कई पंचायत समिति सदस्य अपने अपने इलाके से गायब है । स्थानीय लोगो का कहना है पंचायत समिति की गैरमौजूदगी से ऐसा लगता है कि एक सोची समझी साजिश के तहत वह इलाके से लापता है ।
इस मामले को लेकर विशनपुर श्री राम पंचायत के स्थानीय लोगो का कहना है कि जब से प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है तब से पंचायत समिति सदस्य पूजा देवी पंचायत क्षेत्र से गायब है । हमलोगों ने इस उम्मीद के साथ मत देकर जीत हांसिल कराया था कि पंचायत क्षेत्र का विकास हो लेकिन विकास करने के बजाए समिति सदस्य इलाके से ही गायब है ।
वही इस मामले को लेकर पंचायत के पूर्व मुखिया संजय वर्मा ने बातचीत के क्रम में कहा है कि पंचायत समिति सदस्य करीब दस दिनों से गांव छोड़ चुकी है । आगे उन्होंने यह भी कहा कि पंसस के गांव छोड़ने का मुख्य वजह यह है कि प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर उनका हस्ताक्षर है इसलिए विरोधी खेमे के साथ गांव छोड़कर घूम रही है ।
वही इस मामले को लेकर पंचायत के उपसरपंच सुमन झा ने कहा कि हमलोगों को पिछले दस दिनों से पंसस पूजा देवी नजर नही आ रही है आशंका है कि नजराना चढ़ावा के खेल में मेलवश चंद मुट्ठी पर जनप्रतिनधियो के साथ इलाके से गायब है ।
वही स्थानीय खासपट्टी यदुनाथपुर निवासी शशि रंजन शर्मा उर्फ चुन्नू शर्मा ने आशंका व्यक्त करते ह कहा है कि पंसस सौदेबाजी के कुचक्र में गांव से फरार है और गांव के लोग तलाश तो रहे है लेकिन देख नही रही है । समूचे मामले में पंचायत समिति सदस्य पूजा देवी की भूमिका सवालों के कटघरे में है । सूत्रों की माने तो पंचायत समिति सदस्य पूजा देवी प्रखंड प्रमुख के विरोधी गुट में शामिल है और फिलहाल वह इलाके से बाहर भ्रमणशील है ।