फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता गोविंदा की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई है . तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें आनन फानन में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद गोविंदा को चाहने वाले उनके फैन्स न सिर्फ चिंतित है बल्कि शीघ्र स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात अभिनेता अपने घर में ही अचानक बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस मामले को लेकर फिल्म अभिनेता गोविंदा के मित्र और अधिवक्ता ललित बिंदल ने उनके बीमार होने तथा अस्पताल में भारत होने की पुष्टी की है. अधिवक्ता और उनके मित्र ललित बिंदल के मुताबिक अभिनेता की तबियत ठीक न लगने पर उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. आगे उन्होंने यह भी बताया कि वो थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे ,आवश्यक सभी स्वास्थ्य जाँच हो गए है , जाँच रिपोर्ट्स और चिकित्सक के परामर्श का इंतजार है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. आगे इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहा है.
वही अभिनेता के परिजनों की ओर से अब तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है. गोविंदा को लेकर सामने आई इस खबर को लेकर उनके चाहने वाले उनके जल्द ठीक होने की दुआअ कर रहे है .
