खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24,मुंबई (महाराष्ट्र) : शुक्रवार का दिन चलचित्र जगत के लिए गमगीन हो गया । आज सुबह करीब 08 बजे चलचित्र जगत के जाने माने निर्माता ~ निर्देशक रहे राजकुमार कोहिली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । उन्होंने 93 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस लेते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया ।

इस संबंध में राजकुमार कोहिली के पुत्र व चलचित्र जगत के जानेमाने चेहरे अरमान कोहिली ने अपने पिता की मौत को स्वीकारते हुए खबर की पुष्टि कर दी है । समूचा चलचित्र जगत अरमान कोहिली के पिता राजकुमार कोहिली श्रद्धांजलि दे रहा है ।

चलचित्र निर्माता निर्देशक राजकुमार कोहली का चलचित्र जगत में लंबा सफर रहा है । वह श्रीदेवी की सुप्रसिद्ध फिल्म नागिन और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर खूब चर्चा में रहे ।

बताया जाता है कि निर्माता निर्देशक राजकुमार कोहिली चलचित्र कई बड़े चेहरे के साथ काम कर चुके है । उन्होंने राजतिलक और बदले की आग जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई थी , जिसे फैन्स ने खूब सराहा ।