खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, समस्तीपुर: भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ( दिशा) की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई । बैठक की शुरुआत पूर्व में हुए दिशा की बैठक में उठाए गए मुद्दों के अनुपालन के साथ हुई।
वही समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका के चयन प्रक्रिया के संबंध में स्पष्टता नही होने के कारण रिक्ति के विरुद्ध चयन नही हो पा रहा है। बताया गया कि चयन प्रक्रिया में पहले वार्ड सदस्य चयन समिति के अध्यक्ष हुआ करते थे परंतु नई नियमावली के अंतर्गत एक कमिटी के द्वारा चयन किया जाना है। यह नीति निर्धारण से संबंधित मामला है तथा मुख्यालय से अभी स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं है।
कृषि विभाग के अंतर्गत खाद वितरण से संबंधित अनुपालन के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया की जिले में खाद का पर्याप्त भंडार मौजूद है। डीएपी का आवश्यकता के अनुरूप आवक शुरू हो गया है। सदस्यों के द्वारा पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हो गई है। विधान पार्षद मो कारी सोहैब के द्वारा खाद उपलब्धता एवम किसानों को उनके मांग के अलावा अन्य खाद देने का भी मुद्दा उठाया गया।
वही बैठक में मौजूद मोरवा विधायक रणविजय साहू के द्वारा ज्यादा दाम पर खाद बिक्री का भी मुद्दा उठाया गया। किसानों को जबदस्ती नैनो यूरिया देने की भी बात उठाई गई। इसपर अध्यक्ष नित्यानंद राय के द्वारा बताया गया की नैनो यूरिया सस्ता पड़ता है। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की डीएपी खाद के मुकाबले नैनो यूरिया का प्रयोग अच्छा होता है। डीएपी जहा मिट्टी में जाकर फसल की उत्पादकता को बढ़ाता है वहीं नैनो यूरिया का छिड़काव पौधों पर किया जाता है। डीएपी खाद का प्रयोग अधिक करने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति क्षीण होने लगती है जबकि नैनो यूरिया के प्रयोग से फसल की उत्पादकता तो बढ़ती ही है मिट्टी की उर्वरा शक्ति अप्रभावित रहती है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को किसानों को नैनो यूरिया के बारे में विश्वास में लेने की बात कही गई। यह भी बताया गया की भारत सरकार के द्वारा खाद पर अनुदान दिया जाता है। खाद – बीज पर कमिटी बनाने का भी निर्देश दिया गया। मो कारी सोहैब के द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी के स्तर पर जन प्रतिनिधियों को साथ लेकर एक कमिटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया। रामनाथ ठाकुर,सांसद राज्य सभा के द्वारा खेतों के मिट्टी जांच का मुद्दा उठाया गया।
विद्युत विभाग के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया की 48 कृषि फीडरों का निर्माण पंडित दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना के अंतर्गत किया गया है।1012 कृषि विद्युत कनेक्शन दिया गया है।2025 तक इस योजना के शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा कर किया जायेगा। वही मोहिउद्दीनगर विधायक राजेश कुमार सिंह के द्वारा प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना अंतर्गत श्रम अधीक्षक कार्यालय में लंबित कई लाभुकों के मुआवजा भुगतान से संबंधित मुद्दा उठाया गया। सांसद प्रिंस राज के प्रतिनिधि विनय कुमार चौधरी के द्वारा मत्स्य विभाग के मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के के कार्यान्वयन के धीमी गति का मुद्दा उठाया गया। कार्यपालक अभियंता जल निहसरन के द्वारा बताया गया की भूमि विवाद के कारण इस योजना के कार्यान्वयन में विलम्ब हो रहा है। अध्यक्ष के द्वारा बताया गया की चौर विकास योजना की राशि को वाटर एटीएम में खर्च करने हेतु डायवर्ट किया गया है एवम इसके लिए खर्च करने हेतु जिला प्रशासन समस्तीपुर अनुरोध किया गया गया है।
विधान पार्षद मो कारी सुहैब के द्वारा रोसरा प्रखंड के रोहुआ मंदिर से रामटोला तक के सड़क के नही बनने का मुद्दा उठाया गया। बताया गया की एनओसी नही मिलने के कारण यह योजना शुरू नही ही रही है। बंद नलकूपों को चालू करने का प्रस्ताव भी सदस्यों के द्वारा दिया गया । दिशा की इस बैठक में राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पुण्यव्रत विमलेंदु पांडेय को विशेष रूप से बुलाया गया था ताकि इस विश्वविद्यालय के अनुसंधानों से जिले के किसानों को लाभ दिलाया जा सके।
कुलपति के द्वारा इस विश्वविद्यालय में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम कराने हेतु फंड उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ताकि आने वाले आगंतुकों को इस विश्वविद्यालय के इतिहास एवम उपलब्धियों के बारे में बताया जा सके। इस लाइट एंड साउंड कार्यक्रम हेतु 12 से15 करोड़ रूपए की आवश्यकता होगी। अध्यक्ष ,दिशा ,के द्वार इस परियोजना का डी पी आर बनाकर कृषि मंत्रालय भारत सरकार को भेजने का सुझाव दिया गया एवम साथ में यह भी कहा गया की वे व्यक्तिगत रुचि लेकर इसमें मदद करेंगे। इसी बैठक में यह भी तय हो गया की दिशा की अगली बैठक 06 जनवरी 2024 को कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में ही आयोजित होगी। राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर के द्वारा कृषि प्रयोगों का प्रदर्शन अगल बगल के सभी क्षेत्रों में करने पर बल दिया गया जिससे किसानों को अनुसंधानों का फायदा मिल सके।
बैंकिंग में मुद्रा लोन,प्रधानमंत्री स्वनिधि राजगार योजनाकी समीक्षा में एलडीएम के द्वारा बताया गया की मुद्रा लोन के अंतर्गत 400 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 2218 आवेदनों के विरुद्ध 1522 को लाभान्वित किया गया गया है। बैठक में नाबार्ड ,उद्योग विभाग की योजनाओं,भारत माला परियोजना के अन्तर्गत एनएच 119 डी आमस – दरभंगा पथ ,बख्तियारपुर – ताजपुर पथ ,पटोरी के खनुआ पूल एप्रोच रोड का मुद्दा प्रतिनिधियों के द्वारा उठाया गया। रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार के द्वारा रोसरा शहर में आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए बायपास निर्माण की बात उठाई गई। उनके द्वारा बताया गया की पर्याप्त जगह रहने के बावजूद भी सड़क का निर्माण नही हो रहा है।
मोरवा में नया थाना का प्रस्ताव ,मुसारीघरारारी नगर पंचायत में कोई कर्मचारी का पदस्थापन नही होने,गंगापुर हाई स्कूल के भवन हीन होने,नगर परिषद पटोरी को अपना भवन नही होने,विद्युत,शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग एवम पीएचईडी से संबंधित योजनाओं की चर्चा की गई।